Eid-Ul-Fitr Gift Idea: हर साल इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. रमज़ान उल मुबारक (Ramadan) के एक महीने के रोज़ों के बाद यह त्योहार (Festival) आता है. लोग महीने भर अपने रब की इबादत (Worship) करते हैं. ईद-उल-फितर को 'मीठी ईद' (Meethi Eid) के नाम से भी जाना जाता है. एक महीने के रोज़े होने और चांद दिखने के बाद यह त्योहार मनाते हैं. चांद दिखने पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और गले मिलते हैं. हालांकि इस बार भी कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ईद घरों में रह कर ही मनाई जा सकेगी. इस मौके पर अगर आप भी अपनों को प्यार भरी ईदी देना चाहते हैं तो ऑनलाइन गिफ्ट दे सकते हैं या फिर खुद कुछ नया करके अपनों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2RKbht1
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment