Social Icons

Pages

Friday 31 December 2021

धमनियों के सख्त होने का महिलाओं में ज्यादा खतरा, हार्मोन और पीरियड्स की भी अहम भूमिका

Women's arteries are at greater risk : फिनलैंड (Finland) की यूनिवर्सिटी ऑफ युवास्कुले (University of Jyvaskyla) की एक स्टडी में बताया गया है कि महिलाओं में उम्र के साथ ही हार्मोन, गर्भ निरोधक गोलियां (contraceptive pills), मासिक धर्म (Menstrual) और मेनोपोज (Menopause) की भी धमनियों के सख्त होने में अहम भूमिका होती है. इंसानों में रक्त वाहिकाओं यानी ब्लड वेसल्स (blood vessels) में धमनी, नस तथा केशिका (capillary) शामिल होते हैं, जिनसे ब्लड सर्कुलेशन एक खास दिशा में होता है. हार्ट का काम होता है, ब्लड को पंप करना और आर्टरी यानी धमनियां (arteries) ब्लड को शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंचाती हैं. इस क्रम में धमनी फैलती और सिकुड़ती है, जिससे ब्लड आगे बढ़ता है. यह प्रसार नाड़ी की गति (pulse wave) के रूप में जाना जाता है. इसके लिए धमनियों को एक सीमा तक पर्याप्त रूप से लचीला होना चाहिए, जिससे कि पल्स वेव धमनियों की भित्ति (mural) को बिना कोई नुकसान आगे बढ़े. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ जब धमनियां सख्त होने लगती हैं तो कार्डियोवस्कुलर डिजीज (cardiovascular disease) और उससे मौत का भी खतरा बढ़ता है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3EKvvFR

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates