 मेरे इस्तीफा देने के बाद की बात है. नोटिस पर थी, तभी एक मीटिंग रखी गई. तमाम अफसरों के साथ डायरेक्टर भी थे. बड़े ही नर्म लहजे में मुझसे इस्तीफे की वजह पूछी. मैंने बताया- खेती-बाड़ी करनी है. मुझे राजी करने की थोड़ी-बहुत कोशिश के बाद उन्होंने पूछा- सरकारी नौकरी के राजसी ठाठ के बाद मिट्टी-पानी झेल पाओगी! बाद के काफी दिनों तक ये सवाल मेरे साथ चला.
मेरे इस्तीफा देने के बाद की बात है. नोटिस पर थी, तभी एक मीटिंग रखी गई. तमाम अफसरों के साथ डायरेक्टर भी थे. बड़े ही नर्म लहजे में मुझसे इस्तीफे की वजह पूछी. मैंने बताया- खेती-बाड़ी करनी है. मुझे राजी करने की थोड़ी-बहुत कोशिश के बाद उन्होंने पूछा- सरकारी नौकरी के राजसी ठाठ के बाद मिट्टी-पानी झेल पाओगी! बाद के काफी दिनों तक ये सवाल मेरे साथ चला.from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2Dr2Hoh
 
 
No comments:
Post a Comment