DIY Indoor Activities FOR KIDS: लॉकडाउन में वो लोग काफी परेशान हैं जिनके पास छोटे बच्चे हैं क्योंकि बच्चों का स्कूल बंद है. ऐसे में छोटे बच्चे कई बार घर की चीजों को इधर उधर करते हैं और शैतानियां तो इतनी कि मानो ऊर्जा का भण्डार हों. ऐसे में बच्चों की एस एनर्जी को आप कुछ पॉजिटिव और उनकी रचनात्मकता बढ़ाने में इस्तेमाल कर सकती हैं. बच्चों को खेलना काफी पसंद होता है. ऐसे में क्यों न आप घर में पड़े बेकार सामानों से बच्चों की मदद से उनके साथ अप खेलें . या आप बच्चों से भी इस बारे में आइडिया ले सकती हैं. इससे उनकी सोचने की शक्ति बढ़ेगी. आज हम आपके लिए RAVEN ELYSE के youtube वीडियो के साभार से आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे आइडियाज जिन्हें अपनाकर आप बच्चों के साथ इस समय को मजेदार बना सकते हैं...
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2zO8Dd0
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment