कुल्फी (Kulfi) और आइसक्रीम (Ice Cream), गर्मियों में सबका फेवरेट डेजर्ट होता है. अगर आप ने अब तक सिर्फ मार्केट में मिलने वाली कुल्फी का ही स्वाद चखा है और लॉकडाउन (Lockdown) में उसे मिस कर रहे हैं तो इस बार घर पर केसर पिस्ता कुल्फी (Kesar Pista Kulfi) बनाएं. इसकी रेसिपी (Recipe) बहुत ही आसान है. इसके लिए ज्यादा चीजों की भी जरूरत नहीं पड़ती. घर पर केसर कुल्फी बनाकर आप अपने बच्चों को भी सरप्राइज दे सकते हैं. आइए आपको बताते हैं केसर कुल्फी की आसान रेसिपी के बारे में. साभार- Youtube/Lata's Kitchenfrom Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2TTWr13
No comments:
Post a Comment