Social Icons

Pages

Thursday 25 November 2021

कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ाते हैं सर्दी-जुकाम वाले वायरस - स्टडी

Cold coronavirus Boosts SARS-CoV-2 Immunity : नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि हल्के लक्षण वाले कोरोना वायरस भी शरीर को फायदा पहुंचा सकते हैं. साइंटिस्टों ने ऐसा दावा किया है कि सर्दी-जुकाम जैसी परेशानी पैदा करने वाले अन्य कोरोना वायरस के खिलाफ जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) मजबूत होती है, उनमें कोविड-19 से लड़ने की ताकत अधिक हो जाती है. इस स्टडी का निष्कर्ष 'नेचर कम्युनिकेशन (Nature Communication) जर्नल में प्रकाशित किया गया है. इस स्टडी के लिए सार्स सीओवी-2 (cov-2) के प्रकाश में आने से पहले चार अन्य कोरोना वायरस के विश्लेषण के लिए 825 नमूने लिए गए थे. बाद में सार्स सीओवी-2 से संक्रमित 389 लोगों के नमूनों का भी सघन परीक्षण (intensive testing) किया गया. कंप्यूटर आधारित मॉडल के साथ इन विश्लेषणों का मेल करने के बाद रिसर्चर्स ने निष्कर्ष निकाला कि किस प्रकार एंटीबाडी हमलावर वायरस को निष्क्रिय (Inactive) करती है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3p0Rkeh

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates