Social Icons

Pages

Wednesday 3 November 2021

क्यों हार्ट फेल की बड़ी वजह बन रहा है एओर्टिक स्टनोसिस, जानें क्या हैं इसके लक्षण और इलाज

Aortic Stenosis, Know Symptoms and Treatment : एओर्टिक स्टेनोसिस (Aortic Stenosis) के लक्षण हल्के या गंभीर हो सकते हैं. इसके लक्षण तब दिखाई देते हैं, जब वाल्व का संकुचन गंभीर हो जाता है. एओर्टिक वाल्व स्टेनोसिस की समस्या मामूली होने पर लगभग सभी में कभी भी कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है. जब लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई दें, अक्सर उस स्थिति तक पहुंचने में काफी समय लगता है. इससे कमजोर होते हार्ट के क्रमिक लक्षणों (gradual symptoms) की कभी-कभी अनदेखी हो सकती है. इसलिए इन लक्षणों पर समय रहते ध्यान देने की जरूरत है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3nYlxtN

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates