Social Icons

Pages

Thursday 4 November 2021

कम नींद लेने वाले छात्रों में डिप्रेशन का रिस्क ज्यादा, महिलाएं हो रही सबसे ज्यादा प्रभावित: रिसर्च

Depression due to less sleep : एक नई स्टडी के निष्कर्ष में पता चला है कि नींद की कमी छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को प्रभावित करती है. स्टडी में शामिल लगभग 65.5 फीसदी छात्रों ने खराब नींद का अनुभव किया. ये मामले मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं (Mental Health Problems) से जुड़े हुए थे. पीयर-रिव्यू जर्नल एनल्स ऑफ ह्यूमन बायोलॉजी (Annals of Human Biology) में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, अपर्याप्त नींद की आदतों से अवसाद (Depression) पीड़ित होने की आशंका लगभग 4 गुना अधिक है. रिचर्सर्स के अनुसार, इस स्टडी में सामने आया कि 55 फीसदी छात्रों के बीच ईडीएस यानी एक्सेसिव डे टाइम स्लीपिनेस (Accessive Daytime Sleepiness) एक समस्या थी.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/31xhZaB

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates