पापड़ी चाट रेसिपी (Paapdi Chaat Recipe): भारत में कई तरह की चाट (Chaat) बनाई जाती हैं जिनमें से एक पापड़ी चाट (Papdi Chaat) बहुत ही लोकप्रिय है. पापड़ी चाट का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है. कोरोना काल के इस समय में कई बार ऐसा हो रहा होगा कि आपका चाट खाने का मन कर रहा होगा लेकिन आप बजार नहीं जा पा रहे हैं. अब आप चाहें तो मार्केट जैसी स्वाद वाली चाट घर पर ही बना सकते हैं. पापड़ी चाट को शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते हैं. देखें वीडियो और फॉलो करें स्टेप्स. साभार- Youtube/Kabita's Kitchenfrom Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/2G9Vk9v
No comments:
Post a Comment