Target the Bone to Stop Blood Cancer : एक ताजा स्टडी में में सामने आया है कि एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (Acute Myeloid Leukemia) को रोकने के लिए नजदीक के बोन मैरो (Bone Marrow) में मौजूद सेल्स (Bone Cells) यानी हड्डी कोशिका को टारगेट (लक्षित) करना एक बेहतर तरीका हो सकता है. बता दें बोन मैरो हड्डियों के बीच वो जगह होती है जो रेड, यलो और व्हाइट ब्लड सेल्स बनाती है. रेड ब्लड सेल्स ताकत देते हैं. व्हाइट ब्लड सेल्स बीमारियों से लड़ने की शक्ति देती हैं. बोन मैरो शरीर की हर लंबी हड्डी में मौजूद होता है.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3AlxMGQ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment