Parsi New Year 2022: इस साल भारत में नवरोज (Navroz) यानी पारसी नववर्ष 16 अगस्त, दिन मंगलवार यानी आज मनाया जा रहा है. इस दिन को जमशेदी नवरोज के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि पारसी कैलेंडर में सौर गणना की शुरुआत करने वाले महान फारसी राजा का नाम जमशेद था। फ़ारसी में 'नव' और 'रोज़' शब्द का अर्थ'नया' और 'दिन' होता है. गुजरात और महाराष्ट्र में नवरोज पर बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/6BKnZXx
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment