Social Icons

Pages

Thursday 13 January 2022

एंटी डिप्रेशन की दवा हार्ट के मरीजों के लिए खतरनाक, 3 गुना बढ़ जाता है मौत का रिस्क: स्टडी

Heart patients should avoid taking antidepressants : एक हालिया स्टडी के अनुसार अवसाद रोधी (Anti Depressant) और मानसिक बीमारियों (Mental Illnesses) की दवाएं हार्ट के मरीजों के लिए घातक साबित हो सकती हैं. इन दवाओं से हार्ट रोगियों में जल्दी मौत का खतरा 3 गुना बढ़ जाता है. आपको बता दें कि जब व्यक्ति ज्यादा समय तक तनाव (Stress) में रहता है, तो वह अवसादग्रस्त होने लगता है, जिसके बाद उसे अवसाद रोधी दवाएं खानी पड़ती हैं. इस स्टडी का निष्कर्ष ईएससी (ESC) यानी यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी (European Society of Cardiology) के जर्नल 'यूरोपियन जर्नल ऑफ कार्डियोवस्कुलर नर्सिंग (European Journal of Cardiovascular Nursing)' में प्रकाशित हुआ है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3zV0mhU

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates