Premenstrual Dysphoric Disorder : शोधों में पाया गया है कि लगभग 90 प्रतिशत महिलाएं पीरियड के दौरान प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (Premenstrual Syndrome) को एक्सपेरिएंस करती हैं जिनमें 5 प्रतिशत ऐसी महिलाएं हैं जिनमें प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (Premenstrual Dysphoric Disorder) यानी पीएमडीडी के लक्षण देखने को मिलते हैं. हालांकि दोनों के अधिकतर लक्षण एक जैसे ही होते हैं. अगर अंतर की बात करें तो पीएमडीडी के लक्षण अधिक स्ट्रॉन्ग और सीवियर होते हैं जो मानसिक और शारीरिक दोनों स्तर पर महिलाओं की कार्य क्षमता को बहुत अधिक प्रभावित करता है.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3zHRpbH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment