Social Icons

Pages

Thursday 13 January 2022

गिरते बालों के लिए बहुत फायदेमंद है मेथी-प्याज का हेयर मास्क, ऐसे करें इस्तेमाल

Hair Mask For Hair Growth : मेथी के बीज (Fenugreek Seed) बालों (Hair) के लिए एनर्जी बूस्टर की तरह काम करते हैं. मेथी के बीज में लेसिथिन होता है जो एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में कार्य करता है. मेथी के बीज में फोलिक एसिड, विटामिन ए, के, और सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है और ये पोटेशियम और कैल्शियम का भंडार है.मेथी स्किन को नरिश करने और बालों के झड़ने को रोकने का काम करता है. जबकि प्याज (Onion) सल्फर से भरपूर होता है जो बालों के पतले होने और टूटने जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.प्याज में फोलिक एसिड, सल्फर और विटामिन सी जैसे शक्तिशाली तत्व होते हैं जो बालों के रीग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. इस तरह गिरते बालों की समस्‍या हो तो आप मेथी प्‍याज का हेयर मास्‍क (Hair Mask) जरूर ट्राई करें.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3nm0ZMF

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates