Social Icons

Pages

Monday, 8 April 2024

दशहरी हो या मालदा, सभी पोषक तत्वों का भंडार, जानें फलों के राजा आम के 6 फायदे

Mango Health Benefits: फलों में आम को राजा कहते हैं. अप्रैल से जून, जुलाई तक आम (Mango) मार्केट में मिलने लगता है. दुनिया भर में लगभग 1500 वेरायटी के आम होते हैं और सभी का स्वाद अलग होता है, लेकिन खाने के बाद शरीर को ये कई फायदे पहुंचाते हैं. तभी तो आम को फलों के राजा (Mango King of fruits) होने का दर्जा प्राप्त है. गर्मी के मौसम में हर किसी को आम का बेसब्री से इंतजार होता है. काट कर खाएं, मैंगो शेक पिएं, अचार, चटनी बनाएं, हर तरह से आम खाने का अपना ही मजा है. पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें फाइबर, कार्बोहाइड्रेट्स, कैलोरी, प्रोटीन, पोटैशियम, विटामिन ए, बी6, सी, फोलेट आदि मौजूद होते हैं. जानते हैं आम खाने के फायदे (Aam ke fayde).

from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/rESlin7

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates