Social Icons

Pages

Tuesday 23 April 2024

औषधियों को फेल करती है ये 'शक्तिवर्धक' चाय, शरीर से निकल देती है विषैले तत्व

Lemongrass Tea Benefits: भारत में चाय पीने का चलन पुराना है. यहां लगभग हर घर में दिन की शुरुआत चाय से ही होती है. चाय के शौकीन कई तरह की चीजों से चाय बनाकर पीते हैं, लेकिन क्या कभी लेमनग्रास से बनी चाय पी है? जी हां, ये नुकली, लंबी और झाड़ीदार घास बेमिसाल औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इसे लेमन ग्रास या सिट्रोनेला कहा जाता है. इससे बनी चाय जितनी खुशबूदार और टेस्टी होती है, उतनी ही सेहत के लिए फायदेमंद भी है. लेमनग्रास से बनी चाय को नियमित पीने से गैस्ट्रिक की बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. यह पेट संबंधित कई समस्याओं का इलाज करती है. लेमनग्रास चाय हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है. साथ ही इस चाय में एंटी-कैंसर गुण भी पाए जाते हैं.

from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/lANb7G9

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates