Social Icons

Pages

Sunday, 26 October 2025

छठी मैया के इस चमत्कारी पूजा मंत्र का करें जाप, हर मनोकामना होगी पूरी

Chhath Puja Mantra Jaap: छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज शाम में डूबते सूरज देवता को व्रती सांध्य अर्घ्य देकर अपनी पूजा पूर्ण करेंगे. 25 से शुरू हुए लोकआस्था का ये महापर्व बिहार से लेकर देश-विदेश के कई राज्यों,शहरों में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. छठ की छटा चारों-तरफ वातावरण में घुली नजर आ रही है. हर तरफ छठ के गीत, आरती, मंत्र सुनकर हर किसी का मन मंत्रमुग्ध हो रहा है. छठ पर्व पर छठी मइया और सूर्य देवता की पूजा की जाती है. व्रती खरना के बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर इस पूजा का पारण 28 अक्टूबर को सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर करेंगे. छठ के समय छठी मइया, सूर्य देव के मंत्रों का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. आप छठ के लोकप्रिय भोजपुरी गीतों के साथ ही छठी मैया का ये चमत्कारी पूजा मंत्र भी अवश्य जपें. इससे तन-मन को शांति, सुकून मिलेगा. मन से नकारात्मक भावनाएं, क्रोध, भय दूर होंगे. ये छठ मंत्र छठी मैया और सूर्य भगवान के प्रति आस्था को बढ़ाते हैं.

from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/KL9d03N

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates