Air Pollution Puts 20 Lakh Children at Risk of Asthma : अमेरिका की जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी (George Washington University) के रिसर्चर्स द्वारा की गई नई स्टडी में दावा किया गया है कि ट्रैफिक से होने वाले प्रदूषण से दुनियाभार में करीब 20 लाख बच्चों को अस्थमा (asthma) हो सकता है. इस स्टडी के निष्कर्ष 'द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ (The Lancet Planetary Health)' जर्नल में प्रकाशित हुए है. आपको बता दें कि वायु प्रदूषण (Air pollution) हमारे शरीर के अंगों और कई फंक्शन्स को नुकसान पहुंचा सकता है. इसमें सीओपीडी यानी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic Obstructive Pulmonary Disease), ब्रोन्कियल अस्थमा (bronchial asthma) भी शामिल है.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3quRiNB
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment