Liver cancer treatment by RNA protein : स्वीडन की मेडिकल यूनिवर्सिटी करोलिंस्का इंस्टीट्यूट (Karolinska Institutet) के रिसर्चर्स द्वारा की गई इस स्टडी में रिसर्चर्स ने लिवर यानी गुर्दे से संबंधित कैंसर में एक प्रोटीन और एक आईएनसी-आरएनए मॉलीक्यूल (IncRNA Molecule) की पहचान कर ली है. स्टडी के अनुसार, आईएनसी-आरएनए मॉलीक्यूल (IncRNA Molecule) की तादाद बढ़ाने से ट्यूमर सेल (tumor cell) में जमा चर्बी कम हो जाती है. इससे ट्यूमर की कोशिकाओं यानी ट्यूमर सेल्स में विभाजन होता है और ये घटती जाती हैं. फिर ये ट्यूमर सेल एकदम ही खत्म हो जाते हैं. रिसर्चर्स का दावा है कि इस नई स्टडी में मिले निष्कर्ष से भविष्य में कैंसर का बेहतर इलाज होने के साथ ही इसकी पहचान भी बेहतर तरीके से हो सकेगी.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/3qvyxcS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment