Social Icons

Pages

Wednesday, 4 December 2024

लुधियाना-पानीपत के ऊनी कपड़ों नें बिहार में मचाई धूम, 50% की मिल रही बंपर छूट

सर्दियों का मौसम आते ही गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है. कई जगह पर गर्म कपड़ों का बाजार सज चुका है, जिसमें तरह-तरह के ऊनी के एक से बढ़कर एक कपड़े उपलब्ध है. बिहार में भी ठंड का प्रकोप दिखना शुरू हो गया है. ऐसे में यहां भी कई जिलों में ऊनी कपड़ों की दुकानें सजने लगी है. जहानाबाद जिले में बात करें तो यहां पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर कश्मीरी उलेन मेला लगा है. यहां पर बहुत सस्ते दाम में गर्म कपड़े उपलब्ध है. यहां कश्मीरी शॉल, कार्डिगन स्वेटर, जैकेट, ब्लेजर, मिंक ब्लैंकेट और बच्चों के लिए भी आकर्षक रेंज उपलब्ध है. (रिपोर्टः शशांक/ जहानाबाद)

from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/PxL2l9p

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates