Social Icons

Pages

Saturday 5 February 2022

बच्चों में Low Vision की समस्‍या है बहुत खतरनाक, जानें नजरें कमजोर होने की वजहें और बचाव के उपाय

Low Vision In Child : जिन बच्चों (Children) की आंखों में लो विजन (Low Vision) की समस्‍या होती है उनमें कुछ खास लक्षण होते हैं. मसलन, परिचित चेहरे को पहचानने में कठिनाई, पढ़ने में कठिनाई, धुंधलापन, रंग और कंट्रास्ट में अंतर ना कर पाना, सिर दर्द या आंखों का लाल होना या दबाव महसूस होना. ऐसे में सही समय पर इलाज ना होने पर यह ब्‍लाइंडनेस भी ला सकता है. बच्चों में कमजोर आंखों की समस्या तंत्रिका संबंधी समस्याओं के कारण (Causes) भी हो सकती है. मसलन, ब्रेन के उन हिस्सों के नर्व का प्रभावित होना जो कि दृष्टि को नियंत्रित करती हैं. आंखों से जुड़ी नर्व का डैमेज होना बच्चों में कमजोर आंखों और अंधेपन (Blindness) को कारण भी बन सकता है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/XxCdiE4

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates