Brain Boosting Tips: हर इंसान का दिमाग अलग-अलग तरह का होता है. तेज दिमाग की फ्रेमिंग जन्मजात होती है लेकिन दिमाग को बहुत से तरीके से शार्प किया जा सकता है. कुछ लोगों में दिमाग या बुद्धि से संबंधित जटिलताएं शुरुआत से ही आने लगती है. मसलन किसी चीज को कहीं रखकर भूलना, कुछ चीजों को याद नहीं रखना, पढ़ने पर याद नहीं होना, नाम, शहर आदि का नाम याद रखने में परेशानी आदि जैसी कई परेशानियां कमजोर दिमाग की निशानी है. ये परेशानियां जन्मजात नहीं होती बल्कि समय के साथ अपनी गलतियों से धीरे-धीरे ऐसा होने लगता है. ऐसे में कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से दिमाग को शार्प किया जा सकता है.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/ZLiutbl
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment