Social Icons

Pages

Wednesday 14 June 2023

आत क गदग क फलश आउट कर दग य 3 नचरल पय झट स अग-अग ह जएग रलकस सवद भ बमसल

Stomach Cleansing Drinks: कई बार खाने-पीने की चीजों में हम काफी कोताही बरतते हैं. आजकल जिस तरह का प्रोसेस्ड और फास्ट फूड आ गया है, उसमें अक्सर हम अनहेल्दी खाना खाते हैं. इसमें हमारी आंत में गंदगियों की भरमार लग जाती है. इससे कॉन्स्टिपेशन, गैस, ब्लॉटिंग जैसी समस्याएं आ जाती है. पेट में जब ये सारी परेशानियां हो, तो पूरा मन खिन्न रहता है. किसी काम में मन नहीं लगता. चाहे वह पेट का फूलना हो या कब्ज हो या गैस हो, इससे इंबैरेसिंग भी हो जाता है. इससे निपटने के लिए लोग दवा का सहारा लेते हैं लेकिन इससे तत्काल तो परेशानी दूर हो जाती है लेकिन फिर से दोबारा परेशानी शुरू हो जाती है. इसलिए नेचुरल तरीके से इस परेशानी को दूर करना ज्यादा फायदेमंद है. हालांकि पेट के निचले हिस्से की सफाई वैसे भी बहुत जरूरी है. इससे कोलोन में जमे हानिकारक टॉक्सिन और पारासाइट का भी सफाया हो जाता है. पर आंत की गंदगियों को नेचुरल तरीके से साफ करना ज्यादा फायदेमंद है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/W2fCuHD

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates