Social Icons

Pages

Tuesday 22 August 2023

जोड़ों के दर्द की टीस से निकल जाते हैं आंसू, 5 नेचुरल हर्ब्स इस बीमारी के लिए हैं धांसू, ऐसे निकालें Uric acid को बाहर

Natural Herbs For Joint Pain: जब हम भोजन करते हैं तो पेट में यह जाकर पचता है. इस पाचन से प्रोटीन निकलता है. प्रोटीन बनने के क्रम में प्यूरिन बनता है. प्यूरिन यूरिक एसिड में बदकर पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाता है. लेकिन कभी-कभी यूरिक एसिड खून में बढ़ने लगता है. इसे हाइपरयूरीसेमिया कहते हैं. हाइपरयूरीसेमिया होने पर गठिया का दर्द, जोड़ों का दर्द या अर्थराइटिस की बीमारी हो जाती है. जोड़ों के दर्द की इतनी ज्यादा टीस होती है कि इससे मरीज की आंखों से आंसू निकलने लगता है. इसे टीस को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. कुछ फूड में प्यूरिन की मात्रा ज्यादा होती है. वहीं कुछ अन्य कारणों की वजह से भी शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा बनने लगता है लेकिन कुछ नेचुरल हर्ब्स की मदद से ही इस यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है. ये नेचुरल हर्ब्स इस बीमारी के लिए धांसू काम करते हैं. आइए जानते हैं कि ये नेचुरल हर्ब्स कौन-कौन से हैं.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/uAjmad8

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates