Social Icons

Pages

Thursday 24 August 2023

शरीर में फौलादी ताकत चाहिए तो इन 5 शक्तिशाली सुपरफूड का करें सेवन, एक सप्ताह में मिटने लगेगी कमजोरी

Fastest Ways to Boost Your Energy: शरीर में अगर ताकत न हो तो कुछ भी काम करना संभव नहीं है. ताकत नहीं लगने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन गलत खान-पान के कारण ताकत की कमी बड़ी वजह है. ताकत के लिए सही खान-पान बहुत जरूरी है. हालांकि हर तरह के फूड से ताकत आती है. ताकत का मतलब शरीर में कितनी एनर्जी या कैलोरी बन रही है. जब हम फूड खाते हैं तो यह पचकर एनर्जी में बदल जाती है. एनर्जी कार्बोहाइड्रैट से सबसे ज्यादा आती है. चीनी या रिफाइंड कार्बोहाइड्रैट से तुरंत एनर्जी आ जाती है लेकिन यह नुकसानदेह है. जो एनर्जी अनाज, सब्जी और ताजे फलों से आती है वह ज्यादा टिकाऊ होती है और यह लंबे समय तक शरीर में रहती है. जो एनर्जी लंबे समय तक शरीर में रहे वही शरीर को ताकतवर बनाती है. तो आइए जानते हैं कि ऐसे फूड के बारे में जो शरीर को फौलदी ताकत देते हैं.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/1WUoj67

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates