Social Icons

Pages

Monday 20 June 2022

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : 6 प्राचीन योग गुरु जिन्होंने विश्व भर को दी योग विद्या

International Yoga Day 2022 : भारत से निकली योग विद्या आज पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है. योगासन को हर उम्र के लोगों को करते और उसका लाभ लेते देखा गया है. वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी योग विद्या हर साल 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष की थीम है 'मानवता के लिए योग'. योग पर लिखा गया प्रामाणिक और सुव्यवस्थित ग्रंथ है 'योगसूत्र', जिसे 200 ई.पू. लिखा गया था. पहली बार योग विद्या का सही-सही वर्गीकरण पातंजलि ने किया था. आइए जानते हैं, उन्हीं प्राचीन योग गुरुओं के बारे में.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/ziHL7Q2

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates