Food that Cause Gas and Bloating: अगर पेट में किसी तरह की दिक्कत हो, तो पूरा दिन लोग परेशान रहता है. चाहे पेट में गैस हो, या पेट फूल जाता हो या पेट भारी महसूस होता है, इन स्थितियों में मन बेचैन रहने लगता है. इससे दिन खराब हो जाता है. दरअसल, इसके लिए कुछ फूड जिम्मेदार हैं जिनसे पेट फूल जाता है. कुछ फूड ऐसे होते हैं जो पेट में मौजूद बैक्टीरिया को बहुत अच्छा लगता है. इसे पेट में मौजूद बैक्टीरिया तेजी के साथ फर्मेंट करने लगते हैं जिसके कारण कार्बनडायऑक्साइड, मीथेन, मोनोऑक्साइड आदि गैस ज्यादा बनने लगती है. कुछ फूड में फाइबर के साथ फ्रूक्टोज भी पाया जाता है. यह एक तरह का फाइबर है जिससे गैस बन सकती है. कुछ लोगों को प्याज से दिक्कत हो सकती है. क्योंकि उनका पेट प्याज को बर्दाश्त नहीं कर पाता है. ये चीजें उनलोगों के लिए दिक्कत पेश कर सकती हैं जिनका पहले से पेट से संबंधित समस्या है. प्याज में फ्रूक्टोज पाया जाता है. यह एक तरह का फाइबर है जिससे गैस बन सकती है. कुछ लोगों को प्याज से दिक्कत हो सकती है, क्योंकि उनका पेट प्याज को बर्दाश्त नहीं कर पाता है.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/WkKzXh4
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment