Social Icons

Pages

Wednesday 10 May 2023

लिवर को अंदर से साफ करता है इस कड़वी चीज का पानी, शुगर को भी देता है गला, होते हैं अनेक फायदे

Chirata Benefits: भारत में चिरायता से दाद, खाज, खुजली का इलाज किया जाता है. हालांकि मेडिकल साइंस में अब इसके कई फायदे साबित होने लगे हैं. अमेरिकी नेशनल सेंटर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की एक रिसर्च पेपर के मुताबिक चिरायता से लिवर की बीमारी को ठीक करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही यह मलेरिया और डायबिटीज को भी काबू में रखता है. चिरायता में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं. जो स्किन से संबंधित दिक्कतें रेशेज, इचिंग, सूजनन, बर्निंग, रेडनेस जैसी समस्या को दूर करते हैं. इतना ही चिरायता का पानी अगर कुछ दिनों तक पिया जाए तो ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर दोनों कंट्रोल में रहता है. आयुर्वेद के मुताबिक चिरायता के इस्तेमाल से बुखार, खांसी, पेट दर्द, भूख की कमी, पेट के कीड़े, स्किन डिजीज, सूजन की समस्या, अस्थमा और यहां तक कि कैंसर का भी इलाज किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि चिरायता के क्या-क्या फायदे हैं.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/xWSCpYm

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates