Bhagat Singh Death Anniversary: शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांन्तिकारी थे. उन्हें किसी भी परिचय की दरकार नहीं है. भगत सिंह कम उम्र में ही भारतवर्ष की खातिर शहीद हो गए थे. उनके लिए मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं था. अपनी आखिरी सांस तक उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए संघर्ष किए और अपनी जान को दांव पर लगा दी. भगत सिंह का जन्म 28 दिसंबर 1907 को गांव बंगा, जिला लायलपुर, पंजाब (अब पाकिस्तना में) में हुआ था. दिल्ली के सेंट्रल असेम्बली में बम फेंककर इन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को खुले आम चुनौती दी. इस घटना के बाद अंग्रेज सरकार ने इन्हें 23 मार्च 1931 को फांसी पर लटका दिया. भगत सिंह के दो अन्य साथियों राजगुरु और सुखदेव को भी फांसी दे दी गई. कहा जाता है कि जब भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव फांसी चढ़ने के लिए जा रहे थे तब उस समय मस्ती में ये तीनों गा रहे थे- 'मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे. मेरा रंग दे बसंती चोला, माय रंग दे बसंती चोला'. आज (23 मार्च) शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि (Bhagat Singh Death Anniversary) है. आइए जानते हैं, भगत सिंह के कुछ अनमोल और प्रेरणादायी विचारों के बारे में जो आज भी हर युवा के लिए किसी प्रेरणास्रोत से कम नहीं हैं.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/wv2MmDi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment