Social Icons

Pages

Thursday 17 March 2022

वजन घटाने से नहीं बढ़ती प्रेग्नेंसी की संभावना, एक्सरसाइज से होता है फायदा- स्टडी

Heavy Weight and pregnancy chances : अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया (UVA) के साइंटिस्टों ने अपनी एक नई स्टडी में पाया है कि वजन घटाने से प्रजनन क्षमता (Fertility) को कोई लाभ नहीं होता है. इस स्टडी के लिए मोटापे से ग्रस्त 379 महिलाओं को शामिल किया गया था, जो कि इंफर्टिलिटी यानी बांझपन की समस्याओं से जूझ रही थीं. इस दौरान ये पाया गया कि लाइफस्टाइल में बदलाव करने से न तो उनके कंसीव की संभावना बढ़ी और ना ही स्वस्थ बच्चे के जन्म में कोई फर्क पड़ा. जबकि बिना वजन किए सिर्फ फिजिकल एक्टिविटी से फायदा जरूर हुआ. इस स्टडी का निष्कर्ष 'पीएलओएस मेडिसिन (PLOS Medicine)' जर्नल में प्रकाशित किया गया है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/PAoynvZ

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates