Social Icons

Pages

Friday, 18 March 2022

किशोरों में डिप्रेशन के लक्षणों के लिए वायु प्रदूषण भी जिम्मेदार- स्टडी

Air pollution responsible for depression in teens : नई स्टडी में दावा किया गया है कि बच्चों और किशोरों में अवसाद यानी डिप्रेशन (Depression) के लक्षणों के लिए ओजोन गैस वायु प्रदूषण (ozone gas air pollution) भी जिम्मेदार है. ओजोन के लेवल को समय के साथ किशोरों में अवसाद के विकास से जोड़ने वाली ये पहली स्टडी है. आपको बता दें कि ट्रैफिक और पावर प्लांट से निकलने वाला धुआं जब सूर्य की किरणों के साथ प्रतिक्रिया करता है, तब ओजोन गैस बनती है. ओजोन के हाई लेवल की वजह से अस्थमा, रेस्पिरेटरी वायरस व समय पूर्व मौत का खतरा बना रहता है. ओजोन गैस वायु प्रदूषण के कारण किशोर खुद को दुखी और निराश महसूस करने लगते हैं.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/MGdhTL7

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates