Social Icons

Pages

Thursday 19 May 2022

तलाक ना बने बुरा अनुभव, इसलिए अलग करवाने में मदद कर रहे हैं मीडिएटर

Now Mediators are Helping to Break the Relationship : तलाक सबसे बुरा अनुभव है, इसलिए कोई नहीं सोचता कि ये दोस्ताना माहौल में हो सकेगा. पर कई देशों में इसे कानूनी रूप से नहीं बल्कि रिश्ते की समस्या के तौर पर देखा जाने लगा है. यहां अलग होने के लिए जीवनसाथी (Life Partner) पर दोष मढ़ना जरूरी नहीं रह गया. ये दंपती और बच्चों के लिए पूरे प्रोसेस को कम तकलीफदेह बना देता है. इंग्लैंड सरकार ने मध्यस्थता (Mediation) के जरिए अलगाव/अलग होने की स्थिति के लिए 50 हजार रु तय कर दिए हैं. इंग्लैंड और वेल्स ने भी एक-दूसरे पर दोष लगाने की बाध्यता खत्म कर दी है. 2019 में 54% तलाक इसी आधार पर दिए गए. नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया में भी दंपत्ती मध्यस्थों (Mediation) की मदद लेने लगे हैं. नीदरलैंड में भी 41% जोड़े ऐसे ही अलग हुए.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/EmvICbl

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates