मार्च-अप्रैल से भीषण गर्मी पड़ने लगेगी. भयानक गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, एयर कंडिशनर (AC) चलाते हैं और इसलिए इनकी साफ-सफाई, सर्विसिंग कराने के बारे में भी सोचने लगे होंगे. कुछ लोग तो दिन भर एसी, पंखा, कूलर चलाते हैं. एसी से बिजली का बिल भी खूब आता है. कुछ लोग एसी चलाते समय पंखा चलाते हैं तो कुछ नहीं. लोगों को लगता है कि एक साथ दो चीजें चालने पर बिल भी काफी आएगा. ऐसे में जब रूम ठंडा हो जाता है तो एसी बंद कर देते हैं और फैन ऑन कर देते हैं. इस तरह ऑन-ऑफ का सिलसिला चलता रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी और पंखा दोनों साथ चलाने से आपके पैसों की बचत होगी? जानते हैं यहां कैसे...
from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/OdolDtS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment