Social Icons

Pages

Monday 12 February 2024

नाम से सत्य का नाश करने वाला पर काम से इंसानों के लिए वरदान

Satyanashi Plant benefits:जिस तरह से इस पौधे का नाम है, उससे कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि यह पौधा बेहद निहायत ही घटिया प्लांट है. मजे की बात यह है कि यह पौधा यूं ही कहीं भी उग आता है. यत्र-तत्र घास की तरह. यहां तक कि उसर भूमि में भी आराम से खिल जाता है. हममें से अधिकांश ने इस पौधे को कहीं न कहीं जरूर देखा होगा. लेकिन विज्ञान की मानें तो अपने नाम से बिल्कुल अलग है यह घास. इसका नाम है सत्यानाशी. इसका अन्य नाम भड़भाड़, सत्यानाशी या घमोई भी है. इसका बोटनिकल नाम अर्जीमोन मैक्सीकाना है. भारत में यह कहीं भी उग जाता है. इसे स्वर्णक्षीरी भी कहा जाता है क्योंकि इस पौधे कहीं से भी तोड़ने पर उसमें से स्वर्ण या पीतवर्ण जैसा दूध निकलता है. अमेरिकन सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के मुताबिक सत्यानाशी प्लांट इंसानों के लिए वरदान से कम नहीं है. आइए इसके फायदों के बारे में जानते हैं.

from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/VwYvp4o

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates