Social Icons

Pages

Thursday 3 March 2022

किचन की दीवार पर लगी तेल की चिकनाई को साफ करने के आसान उपाय

Tips and tricks: किचन में खाना बनाते समय तेल के दाग दीवार पर लग जाते हैं. तेल (Oil) के छींटे न सिर्फ दीवार को बल्कि स्विच बोर्ड, एग्जॉस्ट फैन, टाइल्स, डब्बे आदि को गंदा कर देते हैं. धीरे-धीरे इस पर डस्ट (Dust) जमा हो जाती है और एक मोटी परत बन जाती है. जिसे समय रहते साफ नहीं किया तो यह परत और ज्यादा जिद्दी हो जाती है और फिर इसको निकल पाना बड़ा ही मुश्किल होता है. यह गंदगी परिवार के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/xb93a1v

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates