Social Icons

Pages

Monday 9 May 2022

कभी इस्तेमाल किया है खीरे का फेस टोनर? किस तरह बनाएं और कैसे करें यूज, जानें

गर्मी में स्किन को ऑयल फ्री और हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादातर लोग अलग-अलग ब्रांड के फेस टोनर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो खीरे की मदद से घर पर ही होममेड नेचुरल टोनर तैयार कर सकते हैं. गर्मियों में पानी का अच्छा सोर्स माना जाने वाला खीरा त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. वहीं खीरे के टोनर का इस्तेमाल करके आप गर्मियों में कई स्किन प्राब्लम को दूर करने के साथ-साथ चेहरे को भी ग्लोइंग और बेदाग बना सकते हैं. Tips to make cucumber toner: खीरे का इस्तेमाल तो गर्मियों में सभी करते हैं. शरीर में पानी की कमी पूरी करने के लिए कुछ लोग खीरे को डाइट में शामिल करना नहीं भूलते हैं. तो कुछ लोग त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए स्किन केयर में खीरे का जमकर इस्तेमाल करते हैं. वहीं गर्मियों में अगर आप चाहें तो खीरे का फेस टोनर भी ट्राय कर सकते हैं. जी हां, खीरे का टोनर न सिर्फ आसानी से घर पर बनाया जा सकता है बल्कि इसे सही तरह से इस्तेमाल करके त्वचा को भी ग्लोइंग और बेदाग रखा जा सकता है. बता दें कि, गर्मियों में कई लोग त्वचा का ख्याल रखने के लिए टोनर का यूज करते हैं. जहां एक्सट्रेक्ट और कैमिकल्स से बना टोनर पोर्स को ऑयल फ्री रखने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने का काम करता है. वहीं खीरे का टोनर कैमिकल फ्री होने के अलावा कई मायनों में त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. तो आइए जानते हैं खीरे का टोनर बनाने के तरीके. खीरा और गुलाब जल खीरे का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. अब इस रस में गुलाब जल मिला लें, आपका टोनर तैयार है. इसे किसी शीशी में भरकर फ्रिज में रख दें और नियमित रूप से इसे चेहरे पर लगाएं. खीरा और ग्रीन टी खीरे और ग्रीन टी का टोनर बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस करके रस निकालें. अब इसमें ग्रीन टी और नींबू रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें और स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. ग्रीन टी की जगह आप पुदीने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरा और पुदीना खीरे और पुदीने का टोनर बनाने के लिए खीरे की गोल स्लाइस काटें. अब एक बॉउल में थोड़ा सा पानी लेकर खीरे की स्लाइस और पुदीने की पत्तियां मिलाएं और इस पानी को फ्रिज में रख दें. फिर 24 घंटे बाद पानी को छानकर स्प्रे बॉटल में भरें. रोज दिन में दो बार इस टोनर को लगाने से एक हफ्ते में आपको फर्क दिखने लगेगा. खीरे का टोनर लगाने का तरीका खीरे का टोनर लगाने के लिए कॉटन बॉल की मदद लें. थोड़ी सी रूई में टोनर को डिप करके फेस और गर्दन पर लगाएं. टोनर सूखने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइज या सीरम लगाना न भूलें. त्वचा को ऑयल फ्री रखने के लिए दिन में दो बार सुबह-शाम इस टोनर को फेस पर अप्लाई करें. वहीं अगर टोनर लगाने से आपकी त्वचा ड्राय हो जाती है, तो दो दिन में एक बार ही टोनर लगाएं. खीरे का टोनर लगाने के फायदे खीरे का टोनर त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है. वहीं गर्मियों में डार्क सर्कल, टैनिंग और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में भी खीरे का टोनर बेहद कारगर हो सकता है. साथ ही खीरे का टोनर त्वचा का पीएच लेवल मेंटेन करके निखार बरकरार रखने में भी सहायक होता है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/VkJ3W1t

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates