Social Icons

Pages

Tuesday 26 March 2024

हाथ-पैरों से उतरने लगी है स्किन? फॉलो करें 5 आसान उपाय, त्वचा में आ जाएगी जान

Skin Peeling: ज्यादातर लोगों के हाथ-पैरों की स्किन की ऊपरी परत सूखकर निकलने लगती है. इसे स्किन पीलिंग (Skin Peeling) कहा जाता है. ये परेशानी बड़ों में ही नहीं, बच्चों में भी देखने को मिलती है. शुष्क त्वचा, सनबर्न, सोरायसिस, मौसमी बदलाव, एलर्जी और खुजली हाथों की त्वचा छिलने के मुख्य कारण हैं. वैसे तो ये मानसून सीजन में अधिक होता है, लेकिन कुछ लोगों को गर्मी के मौसम में भी ये समस्या होने लगती है. बेशक यह समस्या कष्टकारी न हो, लेकिन निजात पाना बेहद जरूरी हो जाता है. इसके लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, लेकिन कुछ आसान उपायों को फॉलो करने से यह समस्या आसानी से दूर हो सकती है. अब सवाल है कि, आखिर हथेलियों की त्वचा छिलने की असली वजह क्या है? इस समस्या को हल कैसे करें? आइए जानते हैं इस बारे में-

from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/0JmvxW7

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates