Social Icons

Pages

Sunday, 17 March 2024

अमेजन के जंगल में फलता है यह फल, मिल जाए तो तुरंत खरीदें, बीमारी के लिए काल

Camu Camu Health Benefits: अमेजन के घने वर्षावन में नदी कि किनारे-किनारे यह पौधा उगता है. इसका नाम है केमू-केमू. लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि यह फल ब्राजील और पेरू में ही होता है तो आप गलत है क्योंकि यह फल इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब हर कहीं बाजार में मिलने लगा है. केमू-केमू देखने में चेरी जैसा ही होता है. इसका रंग लाल और पर्पल होता है. केमू-केमू विटामिन सी का पावरहाउस है. इसके अलावा इसमें इतने तरह का गुण है कि यह कई बीमारियों के लिए काल बन जाता है. यह शरीर से इंफ्लामेशन को खत्म करता है, इसलिए यह कई बीमारियों को शरीर में घुसने से रोकता है. इसलिए अगर कहीं भी यह फल दिखे तो तुरंत खरीद लीजिए क्योंकि इससे सेहत को बेमिसाल फायदे हैं.

from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/Xm4Red3

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates