Thyroid pain area: कैसे जानें कि शरीर में थाइराइड बढ़ गया है? ये सवाल तमाम लोगों का होता है. क्योंकि, देशभर में एक बड़ी संख्या में लोग थाइराइड की समस्या से जूझ रहे हैं. इसका समय रहते इलाज न हुआ तो यह भयावह भी हो सकता है. दरअसल, थायराइड हमारे गर्दन के सामने एक छोटी, तितली के आकार की ग्रंथि है, जो शरीर में हार्मोन बनाने का कार्य करता है. शरीर में थायराइड हार्मोन असंतुलित होने पर थायराइड की समस्या होती है. थायराइड मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं, जिसमें हाइपोथायराइड और हाइपरथायराइड शामिल है. थायराइड हार्मोन असंतुलित होने पर शरीर के कई हिस्सों में दर्द होने लगता है. इन दर्द को पहचान कर तुरंत उपचार जरूरी है. आइए जानते हैं थाइराइड बढ़ने पर शरीर में कहां-कहां दर्द होता है?-
from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/SP0lEw3
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment