Basil Plant Care Tips: घर में तुलसी का पौधा धार्मिक रूप से जरूरी होने के साथ वास्तुशास्त्र के नजरिये से भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. तुलसी के पौधे को पूजनीय माने जाने के साथ घर को पॉजिटिव एनर्जी देने वाला पौधा माना जाता है. अगर घर के आंगन में ये पौधा सूखने लगे, तो इसे धार्मिक रूप से संकट का कारण माना जाता है. तुलसी का पौधा अधिकांश ज्यादा सर्दी की वजह से सूखने लगता है. कॉफी पाउडर, पानी और एप्सम सॉल्ट से बना घर का फर्टिलाइजर पौधे को तेजी से पोषण देता है.
from लाइफ़ News in Hindi, लाइफ़ Latest News, लाइफ़ News https://ift.tt/A6bpnBI
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment