How to Boost Metabolism and Immunity: हम जब भोजन करते हैं, तब वह पेट में पचता है और इससे पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है. यह पोषक तत्व ही हमारे जीवन का आधार है और इसी से हम सब काम करते हैं. पोषक तत्वों से शरीर में एनर्जी बनती है और यह एनर्जी हर चीज के लिए जरूरी है. हम जो काम करते हैं, जो सोचते हैं, हमारे शरीर में जो अंगों का विकास होता है, हर चीज एनर्जी से ही होती है. फूड से एनर्जी बनने के लिए एक केमिकल रिएक्शन होता है जिसे मेटाबोलिज्म कहते हैं. शरीर की प्रत्येक कोशिका में मेटाबोलिज्म की प्रक्रिया होती है. मेटोबोलिज्म अगर सही से होगा तो शरीर हमेशा हेल्दी बना रहेगा. दूसरी तरफ शरीर में अगर इम्यून सिस्टम सही रहेगा तो हम बीमारियों से मुक्त रहेंग. इम्यूनिट सिस्टम शरीर को बाहरी आक्रमण से बचाता है. मेटोबोलिज्म और इम्यूनिटी दोनों को हम नेचुरल फूड से मजबूत बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन से फूड्स हैं जो मेटाबोलिज्म और इम्यूनिटी को एक साथ बूस्ट करते हैं.
from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/olrDt7Y
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment