Social Icons

Pages

Sunday, 23 April 2023

ये 4 चीजें दांतों के पीलापन को झट से करेंगी दूर, खूबसूरती के साथ बनेंगे फौलाद भी, आज से ही करें ट्राई

How to Naturally Whiten Your Teeth: दांत भोजन को तोड़ने के लिए प्रमुख हथियार है. दांतों और मसूड़ों का हेल्दी होना कई मायनों में हेल्दी लाइफ की निशानी है. अगर दांतें और मसूड़ें कमजोर होंगे तो हमें भोजन करने में दिक्कत होगी, इससे हम सही से पोषक तत्व को प्राप्त नहीं कर सकेंगे. वहीं दातें अगर खराब दिखे तो इससे पर्सनैलिटी पर भी असर पड़ता है. अधिकांश लोग दांतों और मसूड़ों की परेशानियां, गंदगी, सूजन, जबड़ों में दर्द आदि समस्याओं से जूझते रहते हैं. इससे दांतें पीला दिखने लगता है. दूसरों से बात करने के दौरान जब यह पीलापन दिखता है तो बहुत शर्मिंदगी का अहसास होता है. दांतों में पीलापन के कई कारण हैं. यह मिनिरल्स और विटामिंस की कमी से हो सकती है या अन्य किसी बीमारियों से. हालांकि दांतों के पीलापन को खुद भी साफ किया जा सकता है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/zdno2GO

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates