Social Icons

Pages

Monday 31 July 2023

शरीर के लिए कारामाती है आधा पीला और आधा सुर्ख लाल रंग का यह फल, हार्ट को बनाता है फौलाद, लिवर को रखता है मजबूत

Apricots Health Benefits: यह थोड़ा सा सुर्ख लाल और ज्यादा पीले रंग का फल है लेकिन इसके फायदे कमाल का है. जी हां, खुबानी जितना देखने में कलरफुल है, उतना ही इसके हेल्थ फायदे भी है. यह बेहद पोषक तत्वों से भरा होता है. खुबानी हार्ट और लिवर को मजबूत करता है. इसके साथ ही यह स्किन को गुलाबी बनाने के लिए बेहद औषधि वर्धक है. डाइजेशन में भी खुबानी का जवाब नहीं. खुबानी में कार्बोहाइड्रैट, फैट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन ई, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत को कई समस्याओं से मुक्ति दिलाते हैं.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/OAJ6TcI

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates