Social Icons

Pages

Thursday 13 July 2023

Piles Cure: बवासीर को जड़ से खत्म करेगा यह नेचुरल हर्ब्स और कारामाती उपाय, बस तरीका जान लीजिए

Home Remedies of Piles: पाइल्स ऐसी बीमारी है जिसमें मलद्वार में बहुत ज्यादा दर्द होता है. पाइल्स या बवासीर कई तरह के होते हैं. पाइल्स, फिशर, हेमोरॉयड-ये सारी बीमारियों में बहुत ज्यादा तकलीफ होता है. एनस से खून भी निकल सकता है और खुजली भी होती है. हालांकि पाइल्स के कई कारण हैं कि लेकिन कब्ज या कॉन्स्टिपेशन इसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार होते है. और यह कब्ज खराब लाइफस्टाइल की देन है. अगर ज्यादा प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा भारी चीजें, ज्यादा तेल वाली चीजें खाएंगे तो कब्ज की समस्या होगी. पाइल्स में मलद्वार के आसपास मस्सा जैसा निकल आता है. इसमें खुजलाहट, दर्द और कई अन्य तरह की परेशानियां हो जाती है. अगर खान-पान पर सही से ध्यान न दिया जाए या परहेज न किया जाए तो बवासीर की समस्या और बढ़ जाती है. कुछ फूड का सेवन करने से न सिर्फ पाइल्स की शिकायत बढ़ती है बल्कि इनसे अन्य तरह की समस्याएं भी होने लगती है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/p290DaY

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates