Social Icons

Pages

Wednesday 26 July 2023

कहीं, नसों की दीवार को सड़ा तो नहीं रहा High Cholesterol, इन 5 संकेतों को कभी न करें नजअंदाज, वरना हार्ट अटैक का खतरा

High Cholesterol Symptoms: आजकल जिस तरह से हमारा लाइफस्टाइल बदलता जा रहा है, उसमें High cholesterol की समस्या बढ़ती जा रही है. हालांकि कोलेस्ट्रॉल इंसान के लिए जरूरी है. लेकिन कोलेस्ट्रॉल का एक खराब रूप होता है LDLयानी लो डेंसिटी लाइपोप्रोटीन. यह बैड कोलेस्ट्रॉल है. यही High Cholesterol को बढ़ा देता है. जब बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो यह हार्ट तक जाने वाली खून की धमनियों में मोम की तरह चिपचिपा गंदा पदार्थ जमा करने लगता है. एक तरह से यह नसों की दीवार को सड़ाने लगता है. इससे धमनियां संकरी होने लगती है जिससे खून के फ्लो में दिक्कत होती है. जब ब्लड को फ्लो कम होगा तो हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कार्डिएक अरेस्ट का जोखिम कई गुना बढ़ जाएगा. मायो क्लिनिक के मुताबिक हाई कोलेस्ट्रॉल का जल्दी पता लगाना बिना जांच के मुश्किल है लेकिन कुछ संकेतों के आधार पर इसे पहचाना जा सकता है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/iNuOLdg

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates