Social Icons

Pages

Tuesday 11 July 2023

जवानी में बाल हो रहे हैं सफेद, तुरंत शुरू कर दें ये 5 काम, रूक जाएगा हेयर का ग्रे होना, ये देखें लिस्ट

How to prevent white hair: कम उम्र में बाल सफेद होने के कई कारण हैं. सबसे पहले इसके लिए हमारा खराब लाइफस्टाइल जिम्मेदार होता है. इसके बाद समय से पहले बालों के सफेद होने के लिए हमारा पारिवारिक जीन भी जिम्मेदार हो सकता है. शरीर में जिंक, विटामिन सहित कई पोषक तत्वों की कमी से भी बाल जवानी में सफेद होने लगते हैं. वहीं तात्कालिक पर्यावरण भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है. बालों में इस्तेमाल किए गए केमिकल भी बालों को जवानी में सफेद बना देता है. इन सभी कारकों के बावजूद अगर हम ठान लें तो जवानी में बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं. दरअसल, इसके लिए जो कारण हैं, उसी से इसका इलाज भी करना है. मसलन अगर शरीर में किसी चीज की कमी है, तो उसे पूरा करना है. खराब लाइफस्टाइल है तो उसे सुधारना है. ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि जवानी में बाल सफेद न हो तो तुरंत शुरू कर लें कुछ काम, समय से पहले हेयर ग्रो नहीं होंगे.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/89YKHLe

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates