Social Icons

Pages

Monday, 3 July 2023

40 क बद भ उमर क असर क घटन ह ममकन इन 5 एट-एजग फड म ह कमल क शकत ऐस कर इसतमल

Foods That Reverse Aging: 30 साल के बाद धीरे-धीरे लोगों पर उम्र का असर दिखने लगता है. लेकिन यदि आप अपनी डाइट को लेकर थोड़ा सतर्क रहेंगे तो 40 के बाद भी उम्र का असर इतना नहीं दिखेगा. इसके लिए हेल्दी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी की जरूरत होती है. हेल्थलाइन के मुताबिक यदि आपकी डाइट में विविधता हो और ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरे हों, इनमें पर्याप्त मात्रा में हेल्दी फैट, पानी और आवश्यक पोषक तत्वों का समावेश हो, तो ऐसे फूड का सेवन करने से स्किन पर उम्र का असर नेचुरली रूप से कम दिखता है. रिसर्च में भी पाया गया है कि यदि एंटीऑक्सीडेंट्स से भरे फ्रूट और बेजिटेबल का नियमित रूप से सेवन किया जाए तो हमेशा चेहरे पर निखार बनी रहती है और शरीर के अंदरुनी अंग भी हेल्दी रहते हैं. तो आइए जानते हैं कि वे कौन से एंटी-एजिंग सुपरफूड हैं जिनके सेवन से उम्र का असर कम हो जाता है.

from Latest News लाइफ़ News18 हिंदी https://ift.tt/zdGFE5x

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates