Social Icons

Pages

Thursday 11 January 2024

पेट ही नहीं शरीर में मचे 5 हलचल बताते हैं कि आंत में भर गई है गंदगी

Dirt in Intestine: जिंदा रहने के लिए भोजन अत्यंत आवश्यक है. भोजन का अवशोषण पेट में होता है. पेट से ही भोजन से पोषक तत्व निकलता है जिससे शरीर के हर काम के लिए एनर्जी मिलती है. इसलिए पेट का तंदुरुस्त होना बहुत जरूरी है. पेट में खरबों सूक्ष्मजीव होते हैं जिनमें अधिकांश हमारे लिए जरूरी है. लेकिन जब इनमें कुछ हानिकारक सूक्ष्मजीव बढ़ जाए तो पेट में गंदगी भी बढ़ जाती है. आजकल अधिकांश लोग पेट से जुड़ी किसी न किसी समस्याओं से जूझते रहते हैं. आमतौर पर लोग समझते हैं कि पेट में अपच, कॉन्सिटपेशन या गैस है तभी पेट खराब होने के संकेत हैं लेकिन कई ऐसे अन्य लक्षण भी हैं जो पेट में किसी न किसी तरह की गड़बड़ियों के संकेत देते हैं. इसलिए इन संकेतों का आपके लिए जानना जरूरी है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/x1McWvn

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates