Kakarsingi Benefits: कुछ पौधों में औषधीय गुणों का खजाना छुपा होता है. हिमालय पर मिलने वाला काकड़ श्रृंगी ऐसा ही पौधा जिसकी लकड़ी से छाल निकालकर इसकी दवा तैयार की जाती है. हालांकि यह आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ही कर सकता है. काकड़ श्रृंगी के कई बेमिसाल फायदे हैं. इसकी छाल को गर्म पानी में उबालकर पीने से सांसों से संबंधित कई तरह की बीमारियों का खात्मा हो सकता है. काकड़ श्रृंगी को कई नामों से जाना जाता है. इसे काकड़ श्रृंगी, काकरा, कक्कटासिमगी, काकड़ा, कक्कड़ सिंगी, काकदाशिंगी, काकराशिंगी, कंडाश्रृंगी, मस्तगी जैसे नामों से जाना जाता है. साइंस डायरेक्ट में काकड़ श्रृंगी के फायदे को लेकर रिसर्च की गई है. इस रिसर्च के मुताबिक काकड़ श्रृंगी से सर्दी-खांसी, बुखार, सांस संबंधी समस्या,हिचकी, अरुचि, उल्टी, अतिसार, रक्तपित्त, बालरोग, रक्तदोष, कृमि जैसी समस्याओं को दूर करने के दावे की पुष्टि की गई है.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/NIqe3m0
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment