Social Icons

Pages

Wednesday, 3 January 2024

डायबिटीज के लिए काल तो जोड़ों के दर्द के लिए महा विनाशक है इस फूल का पत्ता

Sadabahar Leaves Reduces Blood Sugar Diabetes: दुनिया में 10 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को डायबिटीज की बीमारी है. भारत में डायबिटीज के इलाज के लिए सदियों से घरेलू चीजों से दवाई तैयार की जाती रही है. अब विज्ञान भी इस घरेलू चीजों को प्रमाणित करने लगा है. सदाबहार फूल के पत्ते इसी तरह का है जो डायबिटीज के लिए काल तो जोड़ों के दर्द के लिए महाविनाशक से कम नहीं है. अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसीन ने अपनी रिसर्च में यह साबित किया है कि आयुर्वेद में या भारत में जो सदियों से डायबिटीज के इलाज के लिए सदाबहार फूल का इस्तेमाल किया जाता है, वह शत प्रतिशत सही है. सदाबहार की हर चीज में मेडिसीनल गुण है. सदाबहार फूल को कैथरैंथस रोसियस Catharanthus roseus कहा जाता है. इसकी जड़ और पत्तियों से डायबिटीज का इलाज किया जाता है जबकि इसके फूल से वात्त दोष को दूर किया जाता है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/kZjD8Aw

No comments:

Post a Comment

 
Blogger Templates